विश्व का पहला डीजल से विद्युत में परिवर्तित रेल इंजन

PM Flags Off The World's First Diesel To Electric Locomotive

प्रश्न-विश्व के पहले डीजल से विद्युत में परिवर्तित रेल इंजन (डब्ल्यूएजीसी 3) की क्षमता कितनी है?
(a) 5000 अश्व शक्ति
(b) 5500 अश्व शक्ति
(c) 10,000 अश्व शक्ति
(d) 10,500 अश्व शक्ति
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विश्व के पहले डीजल से विद्युत में परिवर्तित रेल इंजन (डब्ल्यूएजीसी 3) को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • प्रधामनंत्री ने इस उच्च शक्ति क्षमता वाले मालवाहक डब्ल्यूएजीसी 3 रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस ट्विन (Twin) रेल इंजन की क्षमता 10,000 अश्व शक्ति है।
  • इस विद्युत रेल इंजन का निर्माण डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में किया गया है।
  • डीएलडब्ल्यू ने डीजल से विद्युत में परिवर्तित ट्विन रेल इंजन का निर्माण चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना और अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) की सहायता से रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन में पूरा किया।
  • डीजल से विद्युत में परिवर्तित कर इस ट्विन रेल इंजन का निर्माण मात्र 68 दिनों के रिकॉर्ड समय में किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/pm-flags-off-first-ever-diesel-to-electric-converted-locomotive-in-varanasi-119021900236_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/varanasi/pm-flags-off-the-first-ever-diesel-to-electric-converted-locomotive-in-varanasi/articleshow/68058622.cms