वाणिज्य मंत्री द्वारा नई पहल का शुभारंभ

Swayatt on GeM to promote MSMEs, women and young entrepreneurs

प्रश्न-वाणिज्य मंत्री द्वारा फरवरी में गवर्नमेंट ई- मार्केट प्लेस (GeM) पोर्टल पर प्रारंभ किए गए पहल का नाम है-
(a) SWAYATT स्वायत्त
(b) SURAKSHA सुरक्षा
(c) PRAGATI प्रगति
(d) UTKARSH उत्कर्ष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा नई दिल्ली में ‘SWAYATT’ का शुभारंभ किया गया।
  • इसके द्वारा गवर्नमेंट र्ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर ई-ट्रांजेक्सन के माध्यम से स्टार्ट-अप, महिला और नवयुवकों को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की गई है।
  • “SWAYATT” के माध्यम से मुख्य स्टॉकहोल्डर्स को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) द्वारा भारतीय उद्यम परितंत्र के अंतर्गत एक साथ लाना है।
  • भारतीय क्रेताओं को नवीन उत्पादों और सेवाओं को बेचने के लिए स्टार्ट-अप इंडिया के साथ मिलकर GeM Start-up Runway पहल के साथ पंजीकृत स्टार्ट-अप की सुविधा प्रदान की गई।
  • Start-up Runway सरकारी क्रेताओं के साथ Start-up को बाजार परीक्षण में सक्षम बनाने के साथ ही साथ संभावित क्रेताओं ओर निवेशकों के लिए वास्तविक मूल्य, तुलनात्मक मूल्य और बाजार मूल्यांकन प्राप्त करेगा।
  • प्रमाणित स्टार्ट-अप्स एक विक्रेता के रूप में ‘DPIIT’ नंबर के साथ ‘GeM’ पोर्टल पर पंजीकृत होगा।
  • यह पोर्टल गुणवत्ता परीक्षण प्रमाण के साथ उत्पादों/सेवाओं के प्रदर्शन के बारे में मूल विवरण प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/prabhu-launches-swayatt-on-gem/business-economy/news/1504967.html

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/msme/prabhu-launches-swayatt-on-gem-to-promote-msmes-women-and-young-entrepreneurs

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188740