विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस

WORLD OSTEOPOROSIS DAY 2016

प्रश्न-‘विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 20 अक्टूबर
(b) 21 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 22 अक्टूबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 अक्टूबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस’ (World Osteoporosis Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘अपनी हड्डियों को प्यार करेंः अपने भविष्य को सुरक्षित करें’ (Love your Bones: Protect your future) है।
  • यह दिवस ऑस्टियोपोरोसिस के निदान, रोकथाम और उपचार हेतु जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • स्विट्जरलैंड स्थित इंटरनेशनल ऑस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन द्वारा इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
  • ऑस्टियोपोरोसिस की विशेषता हड्डियों के ऊतकों की खराबी है।
  • इस रोग में हड्डियां नाजुक एवं कमजोर हो जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप रीढ़ की हड्डी विशेषकर कूल्हे एवं कलाई के फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • महिलाओं को मुख्यतः पचास वर्ष की उम्र के बाद पुरुषों की तुलना में ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित होने का खतरा अधिक होता है।
  • इस बीमारी के रोकथाम हेतु कैल्शियम और विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थों जैसे कि दूध, दही एवं हरी पत्तेदार सब्जियों से भरपूर संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iofbonehealth.org/node/2016
http://worldosteoporosisday.org/about
https://www.nof.org/about-us/building-awareness/world-osteoporosis-day/