भारत-चीन के मध्य द्वितीय संयुक्त सामरिक अभ्यास

Second Joint tactical Exercise held by Indian and Chinese army in Ladakh

प्रश्न-भारत-चीन के मध्य द्वितीय संयुक्त सामरिक अभ्यास भारत-चीन सहयोग 2016 का आयोजन कब किया गया?
(a) 16 अक्टूबर, 2016
(b) 17 अक्टूबर, 2016
(c) 18 अक्टूबर, 2016
(d) 19 अक्टूबर, 2016
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 अक्टूबर, 2016 को पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के मध्य द्वितीय संयुक्त सामरिक अभ्यास ‘भारत-चीन सहयोग 2016’ (Sino-India Cooperation 2016) का आयोजन किया गया।
  • यह अभ्यास भारत-चीन की उत्तरी सीमा पर चुशूल गैरीसन क्षेत्र में किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के मध्य संयुक्त अभ्यास की इस शृंखला का उद्देश्य भारत व चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों देशों द्वारा सहयोग बढ़ाने तथा शांति और सौहार्द्ध बनाए रखने का प्रयास करना है।
  • यह अभ्यास मानवीय सहायता और आपदा राहत के पहलुओं से संयुक्त रूप से निपटने हेतु समन्वित कारवाई पर केंद्रित था।
  • इस अभ्यास के दौरान एक भारतीय सीमावर्ती गांव में भूकंप के आगमन की परिस्थितियों की कल्पना की गई।
  • इसके अलावा दोनों देशों की संयुक्त टीमों द्वारा बचाव कार्य, निकासी और चिकित्सा सहायता प्रदान करने का कार्य किया गया।
  • ब्रिगेडियर आर.एस. रमन ने इस संयुक्त अभ्यास हेतु भारतीय सेना के दल का नेतृत्व किया।
  • चीनी सेना के दल का नेतृत्व कर्नल फैन जुन ने किया।
  • ध्यातव्य है कि यह संयुक्त सैन्याभ्यास सीमा रक्षा सहयोग 2013 के तहत भारत व चीन के मध्य संपर्क और सहयोग बढ़ाने की पहल का एक हिस्सा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55698
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151789
https://sputniknews.com/asia/201610201046526372-india-china-earthquake-drills/
http://www.inkhabar.com/national/26726-indian-and-chinese-armies-today-held-second-joint-tactical-exercise