विश्व आर्थिक दृष्टिकोण-2015

World economic outlook -2015,Adjusting to lower Commodity Prices,Emerging market and developing Economies

प्रश्न-IMF द्वारा प्रकाशित विश्व आर्थिक परिदृश्य अक्टूबर 2015 में वर्ष 2015 के लिए किस देश में सर्वाधिक संवृद्धि दर का अनुमान किया गया है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) जर्मनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर 2015 में प्रकाशित विश्व आर्थिक दृष्टिकोण (WEO) का शीर्षक एडजेस्टिंग टू लोवर कमोडिटी प्राइसेस (Adjusting to lower Commodity Prices) है।
  • इस रिपोर्ट में IMF ने वर्ष 2015 के लिए 3.1% वैश्विक समृद्धि का अनुमान लगाया है। वर्ष 2016 के लिए यह अनुमान 3.6% का है।
  • 2015 में वैश्विक संवृद्धि अनुमान 2014 की संवृद्धि (3.4%) के मुकाबले 0.3% कम आंकी गयी है। यह जुलाई 2015 के अनुमान (अद्यतन) से भी 0.2% कम है।
  • रिपोर्ट में विश्व को दो वृहद भागों यथा विकसित अर्थव्यवस्थायें (Advanced Economies) एवं उभरते बाजार तथा विकासशील अर्थव्यवस्थायें (Emerging market and developing Economies) में बांटकर देखा गया है।
  • रिपोर्ट में विकसित अर्थव्यवस्थाओं की संवृद्धि में हल्के सुधार का संकेत दिया गया है। वर्ष 2014 के 1.8% संवृद्धि दर के मुकाबले 2015 में 2.0% जबकि 2016 में 2.2% अनुमान किया गया है।
  • विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की संवृद्धि में धीमापन अनुमानित किया गया है। 2014 के 4.6% संवृद्धि के मुकाबले 2015 एवं 2016 में क्रमशः 4.0% एवं 4.5% का अनुमान लगाया गया है।
  • उभरते बाजार वाली कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं एवं पेट्रोलियम निर्यातक देशों के लिए कमजोर संभावनायें व्यक्त की गयी हैं।
  • घटती वस्तु कीमतों के माहौल ने उभरते बजारों में पूंजी प्रवाह को घटाया है, उनकी मुद्रा पर दबाव उत्पन्न किया है तथा वित्तीय बाजार में अस्थिरता को बढ़ाया है। इससे परिदृश्य में जोखिम पूर्ण नागरिकता बढ़ी है।
  • विकासशील एशिया के संवृद्धि में भी कमी का अनुमान लगाया गया है। 2014 के 6.8% संवृद्धि के मुकाबले 2015 में 6.5% जबकि 2016 में 6.4% का अनुमान किया गया है।
    विश्व आर्थिक परिदृश्य में भारत-
  • IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास जताया है।
  • वर्ष 2015 के लिए भारत की संवृद्धि दर 7.3% अनुमानित की गयी है जो 2014 की संवृद्धि के बराबर है।
  • इसे जुलाई (अद्यतन) अनुमान (7.5%) से 0.2% कम अनुमानित किया गया है।
  • 2016 के लिए भारत की संवृद्धि दर को 7.5% अनुमानित किया गया है।
  • IMF के प्रक्षेपण के अनुसार वर्ष 2015 एवं 2016 के लिए भारत सबसे तीव्र विकास करने वाला देश है।
  • ब्रिक्स देशों में भी भारत की स्थिति सबसे अच्छी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.imf.org/external/pubs/ft/weo/2015/02/
https://www.imf.org/external/pubs/ft/weo/2015/02/pdf/text.pdf