विश्व अस्थमा दिवस

World Asthma Day 2020

प्रश्न-वर्ष 2018 में ‘विश्व अस्थमा दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 6 मई
(b) 5 मई
(c) 4 मई
(d) 1 मई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व अस्थमा दिवस’ (World Asthma Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रति वर्ष मई महीने के प्रथम मंगलवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय – “Enough Asthma Deaths” है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी।
  • उद्देश्य- संपूर्ण विश्व में अस्थमा रोगियों को अस्थमा को नियंत्रित रखने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक करना।
  • यह प्रमुख गैर- संचारी रोगों में से एक है।
  • यह बच्चों में सबसे सामान्य चिरकालिक रोग भी है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://ginasthma.org/wad/