विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार, 2016

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा वर्ष के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) भारी उद्यम मंत्रालय
(b) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2018 को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में वर्ष 2016 के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए।
  • ज्ञातव्य है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय वर्ष 1965 से ही ‘विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार (पहले यह श्रमवीर राष्ट्रीय पुरस्कार के नाम से जाना जाता था) और ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार’ प्रदान करता रहा है।
  • इन पुरस्कार योजनाओं का संचालन मंत्रालय के तकनीकी प्रकोष्ठ मुंबई स्थित फैक्ट्री परामर्श सेवा एवं श्रम संस्थान महानिदेशालय द्वारा किया जाता है।
  • इसमें 28 विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • जिसमें 75,000 रुपये के पांच पुरस्कार ‘ए’ श्रेणी में 50, 000 रुपये के आठ पुरस्कार ‘बी’ श्रेणी में तथा 25,000 रुपये के 15 पुरस्कार ‘सी’ श्रेणी में दिए गए।
  • जबकि 12 योजनाओं के तहत 128 राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1546142
http://pibarchive.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=75195