उप-राष्ट्रपति की तीन यूरोपीय देशों की यात्रा

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a)  14-21 सितंबर, 2018 के मध्य उप-राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू तीन यूरोपीय देशों की यात्रा पर रहेंगे।
(b) यात्रा के पहले चरण में उप-राष्ट्रपति माल्टा जाएंगे।
(c)  भारतीय उप-राष्ट्रपति सर्बिया की नेशनल असेंबली के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।
(d) रोमानिया में उप-राष्ट्रपति भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-21 सितंबर, 2018 के मध्य उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तीन यूरोपीय देशों नामतः सर्बिया, माल्टा एवं रोमानिया की यात्रा पर रहेंगे।
  • उप-राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला और प्रसन्ना आचार्य, सांसद (राज्य सभा), राघव लखनपाल, सांसद (लोक सभा), सरोज पांडे, सांसद (राज्य सभा) एवं विजिला सत्यनाथ, सांसद (राज्य सभा) भी जाएंगे।
  • यात्रा के पहले चरण में भारतीय उप-राष्ट्रपति 14 सितंबर, 2018 को सर्बिया के बेलग्रेड स्थित निकोला टेस्ला एयरपोर्ट पर पहुचेंगे और भारतीय समुदाय से वार्तालाप करेंगे।
  • 15 सितंबर, 2018 को उप-राष्ट्रपति सर्बिया द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे और सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जैंडर वूसिक के साथ सर्बिया पैलेस में वार्ता करेंगे।
  • दोनों नेताओं द्वारा निकोला टेस्ला और स्वामी विवेकानंद पर स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा।
  • भारतीय उप-राष्ट्रपति भारत-सर्बिया व्यापार मंच की बैठक में भी शामिल होंगे।
  • उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू सर्बिया की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष माजा गजकोविच के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।
  • सर्बिया में भारतीय उप-राष्ट्रपति सर्बिया के नेशनल असेंबली के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और बेलग्रेड वाटरफ्रंट प्रोजेक्ट पर प्रस्तुति में शामिल होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि 1961 में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन सर्बिया की नेशनल असेंबली में हुआ था।
  • 16 सितंबर, 2018 को भारतीय उपराष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और माउंट अवला पर स्थित अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
  • उप-राष्ट्रपति 16 सितंबर, 2018 को माल्टा जाएंगे और माल्टा में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय स्वागत समारोह में शामिल होंगे।
  • 17 सितंबर, 2018 को भारतीय उप-राष्ट्रपति माल्टा के राष्ट्रपति मैरी-लुईस कोलेरो प्रीका के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।
  • भारतीय उप-राष्ट्रपति माल्टा के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के अध्यक्ष एंग्लू फरूगिया के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता करेंगे।
  • उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू माल्टा के कार्यकारी प्रधानमंत्री एवारिस्ट बार्टोलो के साथ भी प्रतिनिधिमंडल की वार्ता करेंगे।
  • भारतीय उप-राष्ट्रपति और माल्टा के राष्ट्रपति भारत-माल्टा व्यापार मंच की बैठक में शामिल होंगे।
  • रोमानिया में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रोमानिया की सीनेट के अध्यक्ष कालिन पापेस्कू-टारीसीनू के साथ प्रतिनिधमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।
  • रोमानिया में भारतीय उपराष्ट्रपति भारत-रोमानिया व्यापार मंच की बैठक में शामिल होने के साथ ही रोमानिया के राजदूत द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=75210
https://mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/1103/Visit+of+Vice+President+to+Serbia+Malta+and+Romania+Sep+1420+2018