विभूति लहकर

vibhuti-lahkar

प्रश्न-हाल ही में हेरिटेज हीरो 2016 पुरस्कार से सम्मानित विभूति लहकर किस राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित हैं?
(a) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(b) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(d) सतपुरा राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • असम के इकोलॉजिस्ट एवं संरक्षणविद विभूति लहकर को 3 सितंबर, 2016 को हेरिटेज हीरो (पीपुल्स च्वाइस अवार्ड), 2016 चुना गया।
  • यह सम्मान पाने वाले वे पहले एशियाई व्यक्ति हैं।
  • विभूति लहकर वर्ष 1999 से मानस राष्ट्रीय उद्यान में संरक्षण कार्य कर रहे हैं। इनके कार्य की शुरुआत मानस राष्ट्रीय उद्यान के हरित क्षेत्र के प्रबंधन संबंधी शोध के दौरान हुई।
  • उन्होंने सैकड़ों स्थानीय युवाओं को वन्यजीव निरीक्षण करना सिखाया और उन्हें पर्यटक गाइड बनने में मदद की।
  • उल्लेखनीय है कि यह सम्मान इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर द्वारा दिया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iucn.org/news/meet-heritage-hero-voted-public-%E2%80%93-bibhuti-lahkar
https://www.iucn.org/theme/world-heritage/our-work/more-projects/bibhuti-lahkar