विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा उन्नत अनुमान (वर्ष 2018-19) जारी

प्रश्न-29 अगस्त, 2019 को कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा उन्नत अनुमान (वर्ष 2018-19) जारी किया। इससे संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इसके अनुसार देश में कुल बागवानी उत्पादन 313.85 मिलियन टन से अधिक होने का अनुमान है।
(b) फलों का उत्पादन लगभग 98.57 मिलियन टन होने का अनुमान है।
(c) सब्जियों का उत्पादन लगभग 185.88 मिलियन टन होने का अनुमान है।
(d) आलू का उत्पादन लगभग 58.08 मिलियन टन होने का अनुमान है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2019 को कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा उन्नत अनुमान (वर्ष 2018-19) जारी किया।
  • इस अनुमान के अनुसार, देश में कुल बागवानी उत्पादन 313.85 मिलियन टन से अधिक होने का अनुमान है, जो वर्ष 2017-18 में हुए कुल बागवानी उत्पादन की तुलना में 0.69 प्रतिशत अधिक है।
  • वर्ष 2018-19 में बागवानी उत्पादन 25.49 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में किया जा रहा है।
  • फलों का उत्पादन विगत वर्ष के 97.36 मिलियन टन की तुलना में लगभग 98.57 मिलियन टन होना अनुमानित है।
  • सब्जियों का उत्पादन लगभग 185.88 मिलियन टन होना अनुमानित है, जो विगत वर्ष हुए उत्पादन की तुलना में 0.81 प्रतिशत अधिक है।
  • प्याज का उत्पादन लगभग 23.48 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो विगत वर्ष की तुलना में 0.95 प्रतिशत अधिक है।
  • आलू का उत्पादन 53.03 मिलियन टन होना अनुमानित है, जो विगत वर्ष हुए उत्पादन की तुलना में 3.4 प्रतिशत अधिक है।
  • टमाटर का उत्पादन लगभग 19.39 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो विगत वर्ष हुए उत्पादन की तुलना में 1.8 प्रतिशत कम है।
  • उल्लेखनीय है कि बागवानी फसलों के उत्पादन और क्षेत्र के संदर्भ में जारी तीसरा उन्नत अनुमान (2018-19) विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और दूसरी एजेंसियों के स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/DATA-2018-19%20(3rd%20Adv.Est.)%20-%20OM%20-%20Copy%201.pdf