नेशनल लैब डायरेक्टरी

प्रश्न-30 अगस्त, 2019 को केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने नई दिल्ली में नेशनल लैब डायरेक्टरी का शुभारंभ किया। इस डायरेक्टरी के माध्यम से कितनी प्रयोगशालाओं को जोड़ा गया है?
(a) 2500
(b) 3500
(c) 4000
(d) 4500
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2019 को केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने नई दिल्ली में नेशनल लैब डायरेक्टरी का शुभारंभ किया।
  • इस डायरेक्टरी के माध्यम से उद्योगों, अकादमिक जगत, शोधकर्ताओं एवं अन्य हितधारकों को सभी परीक्षण आवश्यकताएं एक स्थान पर प्राप्त हो सकेंगी।
  • इस डायरेक्टरी के माध्यम से 4500 प्रयोगशालाओं को जोड़ा गया है, जहां एक ही स्थान पर सभी उत्पादों का परीक्षण उपलब्ध है।
  • नेशनल लैब डायरेक्टरी में मौजूदा समय में राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा सूचीबद्ध प्रयोगशालाएं और हॉल मार्किंग प्रयोगशालाएं शामिल हैं।
  • इस अवसर पर पासवान ने पुनर्गठित ‘सीआरएसबीआईएस पोर्टल’ का भी शुभारंभ किया।
  • ज्ञातव्य है कि किसी उत्पाद के बीआईएस लाइसेंस/पंजीकरण के संबंध में मानक ऑनलाइन जांच हेतु सार्वजनिक वेब इंटरफेस तथा ऐप विकसित किया गया है।
  • इसके द्वारा उत्पाद या उत्पादों के समूह के आधार पर लाइसेंस नंबर/पंजीकरण नंबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह