विनय शील ओबेरॉय समिति

Vinay Sheel Oberoi Committee

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किस लिए ‘विनय शील ओबेरॉय समिति’ का गठन किया?
(a) रेलवे के आधुनिकीकरण
(b) सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण
(c) पुलिस के आधुनिकीकरण
(d) डाकघरों के आधुनिकीरण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए पूंजी अधिग्रहण परियोजनाओं की निगरानी और शीघ्रता के लिए एक 13 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित की है।
  • यह समिति पूर्व सचिव विनय शील ओबेरॉय की अध्यक्षता में गठित की गई।
  • इस समिति का कार्यकाल अगस्त, 2018 तक होगा।
  • समिति पूंजी अधिग्रहण प्रक्रिया को बेहतर बनाने के उपायों का सुझाव देगी।
  • इसके अलावा, यह समिति 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति की जांच और स्वतंत्र समीक्षा करेगी।
  • समिति “Buy (India) और “Buy and Make” (Indian) सहित विभिन्न श्रेणियों की परियोजनाओं की समीक्षा करेगा।
  • यह समिति 31 मार्च, 2018 तक अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पेश करेगी।

संबंधित लिंक
http://www.news18.com/news/india/defence-minister-appoints-panel-to-expedite-capital-acquisition-for-armed-forces-modernisation-1654115.html
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/new-ministry-of-defence-committee-will-push-capital-projects-of-rs-5-bn-118020701906_1.html