प्रथम अंतरराष्ट्रीय कला मेला

1st International Kala Mela

प्रश्न-प्रथम अंतरराष्ट्रीय कला मेला कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) खजुराहो
(d) पुरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रथम अंतरराष्ट्रीय कला मेला का नई दिल्ली में उद्घाटन किया।
  • इसका समापन 18 फरवरी, 2018 को होगा।
  • ललित कला अकादमी द्वारा इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की भागीदारी से किया जा रहा है।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित इस मेले में कलाकार और कला समूह अपनी कृतियां प्रदर्शित करेंगे।
  • इस मेले में विश्व भर के 800 से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं।
  • इसमें कुल 325 स्टॉल लगाए गए हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176160
http://lalitkala.gov.in/upload/event/First%20International%20Kala%20Mela%20prospectus%20(1).pdf