वित्तीय सेवाएं विभाग के नए सचिव

Rajiv Kumar appointed Secretary, Department of Financial Services

प्रश्न-हाल ही में किसने वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय के नए सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) डॉ आशा राम सिहाग
(b) राजीव कुमार
(c) सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी
(d) डॉ. इंद्र जीत सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2017 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार ने वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय के नए सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उन्होंने अंजली चिब दुग्गल का स्थान लिया।
  • राजीव कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (झारखंड संवर्ग) के वर्ष 1984 बैच से संबंधित हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170427
http://indianexpress.com/article/business/economy/rajiv-kumar-appointed-as-secretary-of-department-of-financial-services-asha-ram-sihag-4822400/
http://www.business-standard.com/article/news-ani/rajiv-kumar-appointed-secretary-department-of-financial-services-117083101529_1.html