भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

Rajiv Mehrishi was appointed Comptroller and Auditor General of India

प्रश्न-हाल ही में किसे भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया?
(a) सुनील अरोड़ा
(b) राजीव महर्षि
(c) राजीव गौबा
(d) रंजन कुमार घोष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 को पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर वह शशि कांत शर्मा का स्थान लेंगे।
  • राजीव महर्षि भारतीय प्रशासनिक सेवा (राजस्थान संवर्ग) के वर्ष 1978 बैच से संबंधित हैं।
  • वह वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग (DEA) के सचिव भी रह चुके हैं।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 के अनुसार, भारत के एक नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक होंगे, जिन्हें राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करेगा।
  • उसे उसके पद से केवल उसी रीति से और उन्हीं आधारों पर हटाया जाएगा जिस रीति से और जिन आधारों पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाया जाता है।
  • नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक, अपने पद पर न रह जाने के पश्चात या तो केंद्र सरकार के या किसी राज्य की सरकार के अधीन किसी और पद का पात्र नहीं होगा।
  • नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक पदभार ग्रहण की तिथि से 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर बने रहते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/rajiv-mehrishi-made-cag/article19596018.ece
http://www.inkhabar.com/state/49723-rajiv-mehrishi-appointed-comptroller-and-auditor-general-of-india
http://www.cag.gov.in/content/constitutional-provisions