वित्तीय वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड विद्युत इंजनों का उत्पादन

प्रश्न-चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड कितने विद्युत इंजनों का उत्पादन किया है?
(a) 415
(b) 428
(c) 467
(d) 486
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च‚ 2022 को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वी.के. त्रिपाठी ने 486वें रेल विद्युत इंजन डब्ल्यूएजी-9 एचसी (33562) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
  • रेलवे बोर्ड ने इस वित्तीय वर्ष में 485 इंजनों के उत्पादन का लक्ष्य रखा था।
  • 486 इंजनों के उत्पादन की उपलब्धि मात्र 283 कार्य दिवसों में हासिल की गई है।
  • यह किसी भी वित्तीय वर्ष में सीएलएलडब्ल्यू द्वारा अब तक का लोको उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1812272