आतंकवाद और संगठित अपराध पर भारत-इटली संयुक्त कार्यदल की तीसरी बैठक‚ 2022

प्रश्न-1 अप्रैल‚ 2022 को आतंकवाद और संगठित अपराध पर भारत-इटली की तीसरी बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) रोम
(c) मुंबई
(d) जयपुर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल‚ 2022 को आतंकवाद और संगठित अपराध पर भारत-इटली संयुक्त कार्यदल की तीसरी बैठक‚ 2022 रोम, इटली में आयोजित हुई।
  • भारत के विदेश मंत्रालय में काउंटर टेरेरिज्म के सचिव महावीर सिंघवी ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र‚ एफएटीएफ और जीसीटीएफ जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • उन्होंने न्यायिक और पुलिस सहयोग में कई द्विपक्षीय समझौतों पर चल रही बातचीन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
  • संयुक्त कार्यदल की अगली बैठक वर्ष 2023 में नई दिल्ली में आयोजित होगी।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/35172/Joint_Press_Statement_3rd_India_Italy_Joint_Working_Group_on_Counter_Terrorism_and_Organized_Crime