विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में समझौता

प्रश्न-8 मार्च‚ 2022 को भारत और किस देश के बीच विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार के क्षेत्र में समझौता हुआ?
(a) मलेशिया
(b) सिंगापुर
(c) इजरायल
(d) इटली
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च‚ 2022 को भारत सरकार (विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग) और सिंगापुर (व्यापार उद्योग मंत्रालय) के मध्य विज्ञान विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार के क्षेत्र में समझौता हुआ।
  • यह समझौता कृषि‚ खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्नत विर्निमाण इंजीनियरिंग हरित अर्थव्यवस्था ऊर्जा‚ जलवायु और प्राकृतिक संसाधन‚ डेटा विज्ञान, उभरती प्रौद्योगिकी‚ स्वास्थ्य एवं जैव प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।
अन्‍य तथ्य:-
  • गौरतलब है कि वाणिज्यिक परिणामों के लिए प्रौद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं जैसे‚ विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित सम्मेलनों का भी आयोजन करेंगे।
  • ध्यान रहे कि समझौते के हस्ताक्षर के बाद विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार) संगीव के वार्ष्णेय और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सिंगापुर) एडविन चाऊ के मध्य एक कार्यान्वयन समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया।

लेखक-सुरेन्द्र वर्मा

संबंधित लिक-

https://dst.gov.in/new-mou-will-help-industry-and-research-institutes-india-singapore-jointly-develop-products-related