‘विकास शी प्लस’ ऋण योजना

प्रश्न-हाल ही में ‘विकास शी प्लस’ ऋण योजना किस बैंक द्वारा शुरू की गई है?
(a) उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) कर्नाटक ग्रामीण विकास बैंक
(d) आंध्रा बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2018 को कर्नाटक ग्रामीण विकास बैंक (केवीजीबी) ने महिला उद्यमियों के लिए ‘विकास शी प्लस’ (Vikas She Plus) नामक एक ऋण योजना की शुरूआत की।
  • यह योजना महिलाओं को नए उद्यमों के साथ मदद करने और उनके मौजूदा करोबार को बढ़ाने या संशोधित करने में सहायता प्रदान करेगी।
  • योजनांतर्गत अधिकतम 2 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • ऋण की पुनर्भुगतान अवधि 60 माह है।
  • केवीजीबी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक योजनांतर्गत 5,000 महिला उद्यमियों तक पहुंचना है।
  • योजना की शुरूआत के दिन ही लगभग 2,500 महिलाओं को 22 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/kvgb-rolls-out-loan-scheme-for-women-entrepreneurs/article23006365.ece