विंग्स 2017, सब उड़ें, सब जुड़ें बढ़ती क्षेत्रीय कनेक्टविटी का प्रथम संस्करण

First Edition of WINGS 2017 – “Sab Uden, Sab Juden”- Expanding Regional Connectivity Hosted in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा ‘विंग्स 2017 सब उड़ें, सब जुड़ें बढ़ती क्षेत्रीय कनेक्टविटी’ के प्रथम संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) बंगलुरू
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2017 को नागरिक उड्डायन मंत्रालय द्वारा ‘विंग्स 2017, सब उड़ें, सब जुड़ें-बढ़ती क्षेत्रीय कनेक्टिविटी’ (Wings 2017-Sab Uden Sab Juden-Expanding Regional Connectivity) के प्रथम संस्करण का आयोजन किया गया।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने इस सत्र की अध्यक्षता की।
  • विंग्स 2017 में लगभग 338 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • विमानन क्षेत्र के प्रमुख भागीदार जैसे राज्य सरकार, पर्यटन विभाग, भ्रमण संचालक, विमान कंपनियां, हवाई अड्डा संचालन कंपनियां एवं कार्गो कंपनियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
  • विंग्स 2017 की उपलब्धियों में प्रमुख हैं-
    (i) नए गंतव्य मार्गों की पहचान और विक्रय
    (ii) सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नागरिकों के लिए हवाई यात्रा सुलभ हो रही है।
  • भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेज से विकसित हो रहा है और वर्तमान में यह विश्व का 9वां सबसे बड़ा बाजार है।
  • वर्ष 2020 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार हो जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167257
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65938