वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु की सिंगापुर यात्रा

6th East Asia Summit and 15th India-ASEAN Economic Ministers Meeting held in Singapore

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i)  1 सितंबर, 2018 को भारत एवं सिंगापुर ने अपने मौजूदा मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा का तीसरा चरण प्रारंभ किया।
(ii) भारत एवं सिंगापुर के मध्य ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’ (CECA) वर्ष 2005 में प्रभावी हुआ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) न तो (i) और न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त-सितंबर, 2018 में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सिंगापुर की यात्रा की।
  • यात्रा के दौरान सुरेश प्रभु 30-31 अगस्त, 2018 के मध्य सिंगापुर में आयोजित 6ठीं क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) की मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल हुए।
  • बैठक में 10 आसियान देशों और 6 आसियान मुक्त व्यापार समझौता भागीदारों, नामतः भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मंत्री शामिल हुए।
  • क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) के 16 सदस्य हैं।
  • 1 सितंबर, 2018 को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु 6ठीं पूर्वी-एशिया शिखर सम्मेलन-आर्थिक मामले मंत्रियों की बैठक (EAS-EMM) में शामिल हुए।
  • 1 सितंबर, 2018 को ही सुरेश प्रभु 15वीं भारत-आसियान आर्थिक मामले मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए।
  • 31 अगस्त, 2018 को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री चान चुन सिंग के मध्य द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • इस बैठक में 10 आसियान देशों और आसियान के 8 वार्ता भागीदारों के मंत्री शामिल हुए।
  • 1 सितंबर, 2018 को भारत एवं सिंगापुर के द्वारा अपने मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा का तीसरा चरण प्रारंभ किया गया।
  • ध्यातव्य है कि मुक्त व्यापार समझौते को आधिकारिक रूप से ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’ (CECA) कहा जाता है।
  • भारत एवं सिंगापुर के मध्य व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता 1 अगस्त, 2005 को प्रभावी हुआ।
  • इस समझौते की समीक्षा का पहला चरण अक्टूबर, 2007 और दूसरा चरण जून, 2018 में संपन्न हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि 2017-18 में 81.33 बिलियन डॉलर मूल्य के द्विपक्षीय व्यापार के साथ आसियान भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार के रूप में उभरा।
  • यह भारत के कुल वैश्विक व्यापार का 10.58 प्रतिशत है।
  • सिंगापुर यात्रा के दौरान 30 अगस्त, 2018 को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार तथा उद्योग मंत्री सेको हिरोशिगे के मध्य द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।

[एन. ओझा ]

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183222
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-singapore-to-undertake-third-review-of-free-trade-pact/articleshow/65621816.cms
https://www.thehindubusinessline.com/economy/rcep-trade-ministers-to-meet-on-aug-30-31-in-singapore/article24670376.ece