वाडा ने रूस की एंटी डोपिंग एजेंसी-रूसाडा को निलंबित किया

WADA suspends Russian Anti-Doping Agency for 'non-compliance'

प्रश्न-विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) ने किस एशियाई एंटी डोंपिंग एजेंसी को निलंबित किया है?
(a) रूस डोंपिग रोधी एजेंसी
(b) जापानी डोपिंग रोधी एजेंसी
(c) चीन डोपिंग रोधी एजेंसी
(d) दक्षिण कोरिया डोपिंग रोधी एजेंसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2015 को विश्वस्तरीय गैर-सरकारी संगठन-विश्व डोपिंग रोधी संस्था (WADA- World Anti Doping Agency) ने रूस की गैर-डोपिंग रोधी एजेंसी रूसाडा (RUSADA -Russian Anti-Doping Agency) को निलंबित कर दिया।
  • वाडा के वैश्विक खेल निकाय के एंटी डोपिंग चार्टर के साथ रूसाडा (RUSADA) के गैर अनुरूप होने के कारण ,रूसाडा को निलंबित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि इस निर्णय से वर्ष 2016 रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले रूसी ट्रैक खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.wada-ama.org/en/media/news/2015-11/foundation-board-media-release-wada-strengthens-anti-doping-worldwide
http://www.dw.com/en/wada-suspends-russian-anti-doping-agency-for-non-compliance/a-18861226
http://zeenews.india.com/sports/others/wada-suspend-non-compliant-russian-anti-doping-agency_1823578.html