वर्ष 2021 में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना

Union Home Minister Shri Amit Shah lays Foundation Stone of Janganana Bhawan
प्रश्न-वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) वर्ष 2021 में जनगणना के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार किया जाएगा।
(2) जनगणना में मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जाएगा।
(3) जनगणना कागज-रहित और डिजिटल होगी।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा सही है?
(a) केवल (1)
(b) (1) और (2)
(c) (1), (2) और (3)
(d) (2) और (3)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 23 सितंबर, 2019 को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना भवन के शिलान्यास के अवसर पर घोषणा की कि वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना डिजिटल जनगणना होगी।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि जनगणना के साथ एक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी तैयार किया जाएगा।
  • यह रजिस्टर कानून व्यवस्था से लेकर पोषण तक की समस्याओं को हल करने में सहयोगी होगा।
  • सरकार इस बार की जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर लगभग 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।
  • जनगणना में एक मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जाएगा।
  • जनगणना पेपर रहित और डिजिटल होगी।
  • साथ ही अमित शाह ने एक बहुउद्देशीय पहचान-पत्र का सुझाव दिया।
  • इस पहचान पत्र में आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते शामिल होंगे।
  • इस कार्ड का उद्देश्य है कि एक ही कार्ड में सभी आंकड़े उपलब्ध हों।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1585888

https://www.bhaskar.com/national/news/amit-shah-census-2021-data-collected-through-mobile-app-in-india-01648321.html

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193346