वर्ष 2020 आर्टिफिश्यिल इंटेलीजेंस वर्ष घोषित

Telangana to celebrate 2020 as Year of Artificial Intelligence
प्रश्न-सितंबर, 2019 में किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस वर्ष घोषित किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 सितंबर, 2019 को तेलंगाना सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) वर्ष घोषित किया है।  
  • वर्ष 2020 में सरकार उभरती हुई प्रौद्योगिकियों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगी।
  • नैस्कॉम हैदराबाद में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डेटा साइंसेज एंड ए आई (Centre of  Excellence in Data Science and AI) की स्थापना कर रहा है।
  • इस केंद्र में वर्ष 2020 से कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
  • आईआईटी, खड़गपुर तेलंगाना में अपने क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना हैदाराबाद में करेगा।
  • इस क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना राज्य सरकार की साझेदारी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए की जाएगी।
  • जब नीति आयोग ने ‘AI फॉर ऑल’ नामक दस्तावेज तैयार किया था, तेलंगाना उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य था।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://telanganatoday.com/telangana-to-celebrate-2020-as-year-of-artificial-intelligence

https://www.tnpscthervupettagam.com/currentaffairs-detail/year-of-artificial-intelligence/

https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/iit-hyd-to-launch-b-tech-in-artificial-intelligence-from-this-year/articleshow/67570066.cms