उत्तर प्रदेश में बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

minister lay foundation stone of biofuel plant in Gorakhpur
प्रश्न-18 सितंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गीडा गोरखपुर में निर्मित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बाटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लॉट के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस प्लांट की निर्माण लागत राशि 325 करोड़ रुपये है।
(b) यह प्लॉट 38 एकड़ क्षेत्र में निर्मित है।
(c) इस बॉटलिंग प्लांट की क्षमता 120 टी.एम.टी.पी.ए. है। (d) इस प्लॉट से प्रदेश के 11 जिलों को एल.पी.जी. की आपूर्ति की जाएगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 सितंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संयुक्त रूप से गीडा, गोरखपुर में निर्मित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बाटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया।
  • इस बॉटलिंग प्लांट की निर्माण लागत राशि 204 करोड़ रुपये है।
  • यह प्लांट 38 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया गया है।
  • इस बॉटलिंग प्लांट की क्षमता 120 टी.एम.टी.पी.ए. है।
  • इस प्लांट में प्रतिदिन दो शिफ्टों में 68 हजार सिलेंडर भरे जाएंगे।
  • इस प्लांट से प्रदेश के 11 जिलों को एल.पी.जी. की आपूर्ति की जाएगी।
  • इस प्लांट का शिलान्यास वर्ष 2015 में किया गया था।
  • गोरखपुर बॉटलिंग प्लांट प्रस्तावित कांडला-गोरखपुर एल.पी.जी. पाइप लाइन का टर्मिनल प्वाइंट है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5d825cc5-2ec8-4ad4-92dc-23de0af72573.pdf

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/up-cm-union-petroleum-minister-lay-foundation-stone-of-biofuel-plant-in-gorakhpur-119091801475_1.html

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/gorakhpur-city-gorakhpur-will-be-the-hub-of-domestic-fuel-three-thousand-cylinders-will-be-ready-in-a-day-19592443.html