वर्ष 2017-18 का चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए जीडीपी के अनुमान

प्रश्न-31 मई, 2018 को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान जारी किए। इसके अनुसार, वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 7.7 प्रतिशत
(b) 6.4 प्रतिशत
(c) 6.7 प्रतिशत
(d) 6.9 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2018 को केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ने वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान जारी किए।
  • इसके साथ ही सीएसओ ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय आय के अनंतिम अनुमान भी जारी किए।
  • वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में वर्ष 2011-12 के आधार मूल्यों पर जीडीपी वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत आंकी गई है।
  • जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की प्रथम तीन तिमाहियों यथा पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर क्रमशः 5.6, 6.3 तथा 7.0 प्रतिशत रही थी।
  • कृषि (4.5 प्रतिशत) क्षेत्रों के उल्लेखनीय योगदान से ही यह उत्कृष्ट प्रदर्शन संभव हो पाया है।
  • वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में क्षेत्रवार स्तर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों, उद्योग और सेवा क्षेत्रों के लिए आधार (वर्ष 2011-12) मूल्यों पर जीवीए वृद्धि दर क्रमशः 4.5, 8.8 और 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
    वर्ष 2017-18 के लिए जीडीपी के अनंतिम अनुमान
  • राष्ट्रीय आय के अनंतिम अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आधार (वर्ष 2011-12) मूल्यों पर जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया।
  • वित्त वर्ष 2017-18 में क्षेत्रवार स्तर पर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों, उद्योग और सेवा क्षेत्रों के लिए आधार (वर्ष 2011-12) मूल्यों पर जीवीए वृद्धि दर क्रमशः 3.4, 5.5 और 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1533996