पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त

प्रश्न-हाल ही में किसे पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
(a) आशिफ जरदारी
(b) शाहिद खकान अब्बासी
(c) नासीर उल मुल्क
(d) इख्तियार चौधरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2018 को पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नासीर उल मुल्क ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री ग्रहण का पदभार ग्रहण किया गया।
  • वह देश में 25 जुलाई, 2018 को होने वाले आम चुनावों तक 2 माह की अवधि के लिए देश के अंतरिम प्रधानमंत्री रहेंगे।
  • इस पद पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी का स्थान लिया।
  • वे वर्ष 2014 में देश के 22वें मुख्य न्यायाधीश बने थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aljazeera.com/news/2018/05/pakistan-names-judge-caretaker-prime-minister-180528094649314.html
https://www.geo.tv/latest/197327-sweltering-heatwave-to-continue-in-karachi#spark_wn=1
https://www.washingtonpost.com/world/asia_pacific/pakistans-ex-judge-to-become-interim-prime-minister/2018/06/01/f48113e4-6551-11e8-81ca-bb14593acaa6_story.html?noredirect=on&utm_term=.1656baf13101
https://en.wikipedia.org/wiki/Nasirul_Mulk