वर्ष 2016-17 के लिए प्रमुख खरीफ फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान

1st Advance Estimates of production of major Kharif crops for 2016-17

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने वर्ष 2016-17 के लिए प्रमुख खरीफ फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किये। इसके अनुसार खरीफ खाद्यान्न का उत्पादन रिकॉर्ड कितने मिलियन टन रहने का अनुमान है?
(a) 124.01 मिलियन टन
(b) 135.03 मिलियन टन
(c) 130.05 मिलियन टन
(d) 127.03 मिलियन टन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2016 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने वर्ष 2016-17 के लिए प्रमुख खरीफ फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किये।
  • इसके अनुसार खरीफ खाद्यान्न का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 135.03 मिलियन टन रहने का अनुमान है।
  • यह गत वर्ष (2015-16) में हुए 124.01 मिलियन टन के खरीफ खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 11.02 मिलियन टन अधिक है।
  • प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार, खरीफ 2016-17 के दौरान प्रमुख फसलों का अनुमानित उत्पादन इस प्रकार है-
  • खाद्यान्न-135.03 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
    (i) चावल-93.88 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
    (ii) मोटे अनाज-32.45 मिलियन टन
    (iii) मक्का-19.30 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
    (iv) दालें-8.70 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
    (v) तुर- 4.29 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
    (vi) उड़द-2.01 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • तिलहन-23.36 मिलियन टन
    (i) सोयाबीन-14.22 मिलियन टन
    (ii) मूंगफली-6.50 मिलियन टन
    (iii) अरंडी के बीज-1.73 मिलियन टन
  • कपास-32.12 मिलियन गांठे (प्रत्येक 170 किलो)
  • गन्ना-305.25 मिलियन टन

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151038