वर्षांत समीक्षा, 2017: कपड़ा मंत्रालय

The year that was- Significant achievements of Ministry of Textiles in 2017

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जून-जुलाई, 2017 में गांधीनगर गुजरात में ‘टेक्सटाइल्स इंडिया, 2017’ का आयोजन किया गया।
(b) 1 अप्रैल, 2017 को ‘पॉवरटेक्स इंडिया’ का शुभारंभ किया गया।
(c) साथी (SAATHI) पहल का शुभारंभ कपड़ा मंत्रालय एवं विद्युत मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
(d) 22 सिंतबर, 2017 को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ का उद्घाटन किया।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2017 को कपड़ा मंत्रालय द्वारा वर्षांत समीक्षा, 2017’ जारी की गई।
  • इससे संबंधित प्रमुख तथा निम्नलिखित हैं-
  • 30 जून-2 जुलाई, 2017 के मध्य गांधीनगर, गुजरात में कपड़ा क्षेत्र के लिए पहला मेगा (MEGA) अंतरराष्ट्रीय उत्सव ‘टेक्सटाइल्स इंडिया, 2017’ का आयोजन किया गया।
  • उत्सव के दौरान 11000 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य के 65 समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • 1 अप्रैल, 2017 को 487 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से ‘पॉवरटेक्स इंडिया’ का शुभारंभ किया गया।
  • इसके तहत तीन वर्षों में 44 लाख श्रमिकों/बुनकरों का समर्थन किया जाएगा।
  • कपड़ा मंत्रालय एवं वस्त्र मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से बिना किसी अग्रिम लागत के लघु एवं मध्यम पॉवरलूम इकाइयों को ऊर्जा दक्ष पॉवरलूम, मोटर एवं रेपियर किट उपलब्ध कराने के लिए ‘साथी’ (SAATHI) पहल का शुभारंभ किया गया।
  • ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) द्वारा उपर्युक्त उपकरणों को बिना किसी अग्रिम लागत के श्रमिकों को उपलब्ध कराया जाएगा और श्रमिक 4-5 वर्षों में किश्तों में ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड को पुनर्भुगतान करेंगे।
  • 1 अप्रैल, 2017 को कपड़ा आयुक्त कार्यालय मुंबई से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800220017 की शुरूआत की गई।
  • 1 दिसंबर, 2017 को ‘आईपॉवरटेक्स’ एंड्रॉयड मोबाइल ऐप कार्यशील हुआ।
  • 29 जनवरी, 2017 को शिल्पकारों एवं बुनकरों को प्रत्यक्ष बाजार पहुंच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘इंडिया हैंडमेड बाजार’ का शुभारंभ किया गया।
  • 22 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पहला अत्याधुनिक व्यापार केंद्र और शिल्प संग्रहालय ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ का उद्घाटन किया।
  • 14 चिन्हित संकुलों में अन्य पिछड़ा वर्गों एवं अनुसूचित जातियों के बुनकरों एवं शिल्पकारों के लिए भारत सरकार की योजनाओं का कार्यान्वयन करने हेतु राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम (NBCFDC) और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम (NSFDC) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • बुनकरों को शैक्षिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (NIOS) के साथ समझौता किया गया।
  • 8 मार्च, 2017 को महिला दिवस के अवसर पर महिला बुनकरों के लिए ‘कमला देवी चट्टोपाध्याय राष्ट्रीय पुरस्कार’ की शुरूआत की गई।
  • कालीन तकनीकी संस्थान, भदोही में ‘पुश्तैनी हुनर विकास योजना’ का शुभारंभ किया गया।
  • 12-14 अप्रैल, 2017 के मध्य मुंबई में टेक्निकल टेक्सटाइल पर छठें अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन ‘टेक्नोटेक्स, 2017’ का आयेाजन किया गया।
  • इस प्रदर्शनी एवं सम्मेलन में महाराष्ट मेजबान राज्य था जबकि गुजरात, झारखंड एवं कर्नाटक भागीदार राज्य थे।
  • लगभग 105 लाख हेक्टेयर कपास क्षेत्रफल के साथ भारत का विश्व में कपास के अंतर्गत क्षेत्रफल में पहला स्थान है।
  • 2016-17 में 345 लाख गांठ कपास उत्पादन के साथ भारत विश्व का सर्वाधिक कपास उत्पादक देश के रूप में उभरा है।
  • भारत कपास का दूसरा सबसे बड़ा कपास निर्यातक भी है।
  • 29-30 जनवरी, 2017 के मध्य शिलांग में टेक्सटाइल्स एवं संबद्ध क्षेत्र में विनिर्माण पर केंद्रित पहला ‘पूर्वोत्तर निवेश शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।
  • 30 जनवरी, 2017 को अम्पाती, मेघालय में ‘पूर्वोत्तर टेक्सटाइल्स प्रोत्साहन योजना’ (NERTPS) के तहत ‘अपैरल एंड गारमेंट सेंटर’ का उद्घाटन किया गया।
  • अल्पसंख्यक मंत्रालय की भागीदारी में ‘उस्ताद’ (USTAAD) परियोजना की शुरूआत की गई है।
  • मंत्रालय द्वारा कपड़ा उद्योग की कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रोजगार संबद्ध ‘एकीकृत कौशल विकास योजना’ (ISDS) का कार्यान्वयन किया जा रहा है।
  • 20 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कपड़ा क्षेत्र के लिए एक नई कौशल विकास योजना ‘कपड़ा क्षेत्र में क्षमता निर्माण हेतु योजना’ (SCBTS) की मंजूरी दी गई।
  • योजना का कर्यान्वयन 1300 करोड़ रुपये की परियोजना व्यय से 2017-18 से 2019-20 तक किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174826