वर्षांत समीक्षा-2014 विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रश्न- 2 सितंबर, 2014 को बायो टेक्नोलॉजी विभाग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के मध्य हुए एक समझौते के तहत कहां पर ‘राष्ट्रीय कैंसर संस्थान’ की स्थापना करने की घोषणा गई की है?
(a) झज्जर, हरियाणा
(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(c) रायपुर, छत्तीसगढ़
(d) रांची, झारखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2014 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वर्षांत समीक्षा-2014 (Year End Review-2014 of Ministry of Science and Technology) जारी किया गया।
  • पूर्व केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री एस. जयपाल रेड्डी ने विज्ञान एवं अभियांत्रिकी शोध बोर्ड (SERB) का एक अद्वितीय पोर्टल लांच किया था, जिसकी नींव 31 जनवरी, 2014 को रखी गई थी।
  • यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के लिए ऑनलाइन आवेदन पक्रिया का शुभारंभ था, जिस पर वैज्ञानिक रिसर्च एंड डेवलमेंट के लिए अपने प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं।
  • बारहवीं योजना के तहत नैनो विज्ञान मिशन का विस्तार
    20 फरवरी, 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बारहवीं योजना के अंतर्गत नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी (नैनोमिशन) के दूसरे चरण के विस्तार की अनुमति दे दी।
  • इस पर 650 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि मई, 2007 में ‘नैनो मिशन’ की शुरूवात हुई थी।

हिमालयी पारिस्थितिकी को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मिशन (National Mission for Sustaining the Himalayan Ecosystem (NMSHE) को मंजूरी

  • यह मिशन राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत जलवायु परिवर्तन को लेकर तैयार किया गया है जिसके लिए बारहवीं पंचवर्षीय योजना में 550 करोड़ रुपये की अनुमति दे दी गई थी।
  • 22 मई, 2014 को सीएसआईआर-राष्ट्रीय एरोस्पेस प्रयोगशाला (CSIR-NAL) और भारत मौसम विभाग IMD के बीच संयुक्त रूप से ‘दृष्टि’ नामक उपकरण बनाए जाने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
  • इस उपकरण की सहायता से कम दृश्यता होने के बावजूद हवाई अड्डों पर विमानों को सुरक्षित उतरने और उड़ने की सुविधा मिल गई।
  • 2 सितंबर, 2014 को बायो टेक्नोलॉजी विभाग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के मध्य झज्जर (हरियाणा) में ‘राष्ट्रीय कैंसर संस्थान’ की स्थापना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
  • इसका उद्देश्य कैंसर की बिमारी का समय रहते इलाज करने और इसकी रोकथाम के लिए नए उपाय करने आदि शामिल हैं।
  • 24 सितंबर, 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि भारत मौना की हवाई (Mauna Kea, Hawaii, USA) अमेरिका में आयोजित ‘30 मीटर टेलिस्कोप प्रोजेक्ट’ में भागीदारी करेगा जिसके लिए 1299.8 करोड़ रुपये 2014-23 के लिए मंजूर किए गए।
  • बायो टेक्नोलॉजी विभाग के सहयोग से भारत में स्वदेशी रोटावायरस वैक्सीन और इंजेक्शन द्वारा दिए जाने वाले पोलियो वैक्सीन का आविष्कार कर लिया गया है इसका नाम ‘116 ई’ है।
  • 18 अक्टूबर, 2014 को विज्ञान एवं तकनीकी और भू-विज्ञान राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर के सहयोग से ‘जम्मू-कश्मीर आरोग्य ग्राम योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के एक हजार गांवों में सुगंधित पौधों की खेती करना, यहां के स्थानीय किसानों को इसका लाभ दिलाना जैसे अन्य लाभदायक कार्यक्रम शामिल हैं।
  • 15 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ जल तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए भारत-कनाडा के बीच विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114047
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=32886