वर्ल्ड कैंसर डे

प्रश्न-‘वर्ल्ड कैंसर डे’कब मनाया जाता है?
(a) 3 फरवरी
(b) 4 फरवरी
(c) 5 फरवरी
(d) 2 फरवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2014 को संपूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ (World Cancer Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ का मुख्य विषय (Theme) ‘हमसे परे नहीं’ (Not Beyond Us) है।
  • उल्लेखनीय है कि‘वर्ल्ड कैंसर डे’कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और इसकी रोकथाम और उपचार के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
  • यह विश्व कैंसर घोषणा (World Cancer Declaration-2013) के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (Union for International Cancer Control: UICC) द्वारा स्थापित किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार संपूर्ण विश्व में लगभग 8.2 मिलियन लोग प्रतिवर्ष कैंसर से मरते हैं।
  • ध्यातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ की स्थापना 1933 में हुई थी। इसका मुख्यालय जेनेवा में है।
  • UICC के साथ विश्व के 155 देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय, बड़े कैंसर सामजिक संगठन, शोध संस्थान, चिकित्सा केंद्र और मरीजों के संगठन कार्य कर रहे हैं जिनकी संख्या लगभग 800 है।
  • UICC संपूर्ण विश्व में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने एवं चिकित्सा अनुसंधान में सहायता एवं मरीजों के हितों का ख्याल रखने वाला एक सदस्यता आधारित संगठन (Membership Organisation) है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/nmh/events/2014/world-cancer-day/en/
http://www.worldcancerday.org/about-world-cancer-day-2015
http://www.worldcancerday.org/
http://www.worldcancerday.org/wcd-declaration