वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल, 2019

IMF cuts India growth forecast for 2019-20 to 7.3 per cent
प्रश्न-‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल, 2019’ के अनुसार, भारत की GDP वृद्धि दर 2019-20 में अनुमानित है-
(a) 7.3%
(b) 7.5%
(c) 7.8%
(d) 7.0%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में IMF ने अपना अर्द्धवार्षिक प्रकाशन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल, 2019 जारी किया।
  • WEO अप्रैल, 2019 के अनुसार भारत की GDP वृद्धि दर 2019-20 में 7.3 प्रतिशत अनुमानित है।
  • जबकि वर्ष 2020-21 में वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • यह वृद्धि, मौद्रिक नीति के अधिक विस्तार और राजकोषीय नीति से कुछ अपेक्षित प्रोत्साहन के बीच निवेशजन्य निरंतर रिकवरी (Continued recovery of investment) और अर्थव्यवस्था में मजबूत खपत द्वारा समर्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/imf-cuts-india-growth-forecast-to-73-for-2019-20/article26782899.ece

https://www.livemint.com/politics/policy/imf-cuts-india-gdp-growth-forecast-to-7-3-for-2019-20-1554813422935.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-to-grow-at-7-3-in-2019-and-7-s5-in-2020-international-monetary-fund/articleshow/68797821.cms?from=mdr

https://www.businesstoday.in/latest/trends/imf-lowers-india-gdp-growth-forecast-to-73-for-2019-20/story/335623.html