वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना

uttar pradesh cabinet decided to implement Senior citizens health insurance plan

प्रश्न-वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?
(a) 50 वर्ष या उससे अधिक
(b) 55 वर्ष या उससे अधिक
(c) 60 वर्ष या उससे अधिक
(d) 65 वर्ष या उससे अधिक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय किया गया।
  • इस योजना का लाभ बी.पी.एल. श्रेणी एवं अन्य लक्षित वर्ग के चयनित परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।
  • इसके लिए आयु सीमा 60 वर्ष या उससे अधिक निर्धारित की गई है।
  • इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • वरिष्ठ नागरिकों के उपचार हेतु सरकार 30,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी।
  • यह धनराशि केवल परिवार के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी।
  • वरिष्ठ नागरिकों के उपचार हेतु उपलब्ध धनराशि का उपयोग परिवार के अन्य चयनित सदस्य नहीं कर सकेंगे।
  • यदि परिवार में एक से अधिक वरिष्ठ नागरिक हैं तो प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक के इलाज हेतु 30,000 रुपये की धनराशि अलग से उपलब्ध करायी जाएगी।
  • यह धनराशि समाप्त हो जाने पर परिवार को निःशुल्क इलाज हेतु उपलब्ध 30,000 रुपये की धनराशि भी वरिष्ठ नागरिकों के इलाज हेतु उपलब्ध होगी।
  • वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के अंतर्गत ऐसे चिकित्सालयों को भी सूचीबद्ध किया जाएगा, जो इनकी विशिष्ट बीमारियों के इलाज हेतु उपयुक्त होंगे।
  • इस योजना में राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को नामांकन के समय शामिल किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://inextlive.jagran.com/gift-rain-in-elecation-period-146188
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-3d649c90-b355-4a48-a9c2-de787e1fc782.pdf
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3295
https://tahlkanews.com/state-sent-list-to-centre-of-17-most-backward-castes-for-inclusion-in-sc-list-says-up-cm-akhilesh-yadav/142908