लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना का शुभारंभ

Lucky Grahak Yojana & Digi-dhan Vyapar Yojana

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कब ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजिधन व्यापार योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) 20 दिसंबर, 2016
(b) 23 दिसंबर, 2016
(c) 25 दिसंबर, 2016
(d) 15 दिसंबर, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजिधन व्यापार योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्गों के लोग खासतौर पर गरीब और मध्य वर्ग के लोग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का इस्तेमाल कर सकें।
  • ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत विजेताओं का चयन दैनिक एवं साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा।
  • दैनिक योजना के तहत अगले 100 दिन तक रोजाना 15000 भाग्यशाली उपभोक्ताओं को 1000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
  • साप्ताहिक योजना के तहत 7000 लोगों को अधिकतम एक लाख रुपये प्रदान किया जाएगा।
  • 14 अप्रैल, 2017 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उपभोक्ताओं के लिए 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख के तीन महा पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।
  • ‘डिजिधन व्यापार योजना’ के तहत विजेताओं का चयन साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा।
  • जिसके तहत ऑनलाइन लेन-देन को अपनाने वाले व्यापारियों को हर हफ्ते पुरस्कृत किया जाएगा। जिसके तहत 7000 लोगों को अधिकतम 50,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • जबकि 14 अप्रैल, 2017 को डिजिटल लेन-देन के लिए व्यापारियों को 50 लाख, 25 लाख और 12 लाख रुपये के तीन महा पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।
  • इन योजनाओं के लिए ड्रा देशभर के 100 विभिन्न शहरों में एक समारोह में निकाले जाएंगे।
  • इसके साथ ही डिजिधन मेला भी आयोजित किया जाएगा।
  • ये योजनाएं भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा क्रियान्वित की जाएंगी।
  • केवल रूपे कार्डों, यूएसएसडी, यूपीआई, और एईपीएस के जरिए किए जा रहे लेन-देन ही इन योजनाओं के दायरे में आएंगे।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/PMOIndia/status/812894691179962368?lang=hi
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56776
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=57788
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155833
https://digidhanlucky.mygov.in/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155801
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56776
http://www.niti.gov.in/writereaddata/files/presentation_digital%20payment%20promotion%20hindi.pdf