वन हेल्थ इंडिया सम्मेलन, 2019

One Health India Conference 2019

प्रश्न-18-19 फरवरी, 2019 के मध्य ‘वन हेल्थ इंडिया सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) भोपाल
(c) नई दिल्ली
(d) इंदौर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18-19 फरवरी, 2019 के मध्य ‘वन हेल्थ इंडिया सम्मेलन’ (One Health India Conference), 2019  नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) एवं पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन (DAHDF) विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR) एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (DHFW) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की साझेदारी में किया गया।
  • इस सम्मेलन में भारत की नई ‘एक स्वास्थ्य पहल’ का प्रारंभ किया जायेगा।
  • जिसमें ब्रूसेलोसिस (Brucellosis), तपेदिक (Tuberculosis), एंथेक्स (Anthrax), एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध सहित विश्व के कुछ सबसे जरूरी स्वास्थ्य खतरों से निपटने हेतु एक अंतर-क्षेत्रीय दृष्टिकोण शामिल है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एक स्वास्थ्य (One Health) सहयोगी दृष्टिकोण का उपयोग करके वर्तमान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों की प्रतिक्रिया, तैयारियों और प्रबंधन के लिए एक रोडमैप तैयार करना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.dbtindia.nic.in/one-health-india-conference-2019/

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188686

https://www.socialnews.xyz/2019/02/18/new-delhi-one-health-india-conference-2019-harsh-vardhan-gallery/