वन्यजीव संरक्षण हेतु संयुक्त कार्यबल गठित करने की योजना

India, Nepal, Bhutan plan joint task force to protect wildlife

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में हुई एक अधिकारिक बैठक में किन देशों ने वन्यजीव संरक्षण हेतु संयुक्त कार्यबल गठित करने की योजना बनाई?
(a) भारत एवं नेपाल
(b) भारत एवं भूटान
(c) भारत, बांग्लादेश एवं म्यांमार
(d) भारत, नेपाल एवं भूटान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में भारत, नेपाल एवं भूटान के वन अधिकारियों तथा गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई।
  • इस बैठक में उपर्युक्त तीनों देशों की सरकारें कंचनजंगा क्षेत्र में वन्यजीवों के पारदेशीय स्वतंत्र विचरण एवं अवैध व्यापार को रोकने हेतु एक संयुक्त कार्यबल के गठन पर विचार कर रहे हैं।
  • कंचनजंगा पर्वतीय क्षेत्र नेपाल (21%), सिक्किम एवं पश्चिम बंगाल (56%) और भूटान (23%) में विस्तृत है।
  • कंचनजंगा क्षेत्र में स्तनधारियों की 169 प्रजातियां एवं पक्षियों की 713 प्रजातियां पाई जाती हैं।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/news/national/india-nepal-bhutan-plan-joint-task-force-to-protect-wildlife/article25753701.ece’

http://www.millenniumpost.in/kolkata/india-nepal-bhutan-initiate-dialogue-to-reconcile-human-wildlife-interface-in-kanchenjunga-331188

https://www.oneindia.com/india/human-animal-conflict-india-nepal-bhutan-plan-joint-task-force-to-protect-wildlife-2823350.html