वज्र प्रहार-2018

‘Vajra Prahar

प्रश्न-जनवरी, 2018 के तीसरे सप्ताह में किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार-2018’ आयोजित हुआ?
(a) भारत-वियतनाम
(b) भारत-अमेरिका
(c) भारत-श्रीलंका
(d) भारत-ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 के तीसरे सप्ताह में भारत एवं अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार (Vajra Prahar)-2018’ ज्वाइंट बेस लेविस-मैक्कोर्ड (Joint Base Lewis Mc Chord: JBLM), सिएटल, अमेरिका में आयोजित हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि ‘वज्र प्रहार’ भारत-अमेरिकी विशेष बल का एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है, जो दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
  • जिसमें भारतीय सेना के दक्षिणी कमान पुणे की विशेष बल टीम के 45 सदस्यों ने अमेरिकी सैनिकों के साथ अभ्यास किया।
  • इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन वर्ष 2010 से किया जा रहा है।
  • इस अभ्यास का पिछला संस्करण मार्च, 2017 में जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित हुआ था।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/indo-us-joint-military-exercise-vajra-prahar-to-be-held-in-seattle-5026208/