वक्फ अधिनियम में संसोधन

Uttar Pradesh cabinet approves amendment in the Waqf Act 2013

प्रश्न-वक्फ अधिनियम, 1995 यथा संसोधित 2013 की किस धारा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में वक्फ न्यायाधिकरण के गठन का प्राविधान है?
(a) धारा-82
(b) धारा-83
(c) धारा-84
(d) धारा-85
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा वक्फ अधिनियम में संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस मंजूरी के तहत जनपद रामपुर में गठित वक्फ न्यायाधिकरण को समाप्त कर दिया गया।
  • इस न्यायाधिकरण के अधिकार क्षेत्र को जनपद लखनऊ के अधिकार क्षेत्र में समायोजित किया गया है।
  • वक्फ अधिनियम, 1995 यथा संशोधित 2013 की धारा-83 के अंतर्गत प्रदेश में वक्फ न्यायाधिकरण गठित किए जाने का प्राविधान है।
  • उक्त प्राविधानों के तहत मार्च, 2014 में प्रदेश में लखनऊ एवं रामपुर में वक्फ न्यायाधिकरणों का गठन किया गया था।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/900041956604039169
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=545
https://www.bhaskar.com/news/UP-LUCK-yogi-cabinet-decision-only-written-exam-for-teachers-in-uttar-pradesh-5676318-PHO.html