उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति, 2017

Uttar pradesh Cabinet approves Civil Aviation Promotion Policy 2017

प्रश्न-उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति, 2017 के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने 23 अगस्त, 2017 की इस नीति को मंजूरी प्रदान की।
(b) नागर विमानन अवसंरचना के विकास हेतु पर्याप्त सहायता प्रदान करना।
(c) एयर कार्गो हब के विकास को प्रोत्साहन देना।
(d) राज्य के कृषि उत्पादों के निर्यात आदि को बढ़ावा देना।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा ‘उत्तर प्रदेश नागर विमानन नीति, 2017’ को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसका उद्देश्य-राज्य में नागर विमानन क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
  • इस नीति में निम्नलिखित प्रावधान सम्मिलित हैं-
    (1) नागर विमानन अवसंरचना के विकास हेतु पर्याप्त सहायता प्रदान करना।
    (2) निवेश को आकर्षित करना।
    (3) रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत नए मार्गों का विकास कर एअर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन प्रदान करना।
    (4) राज्य के नॉन-आर.सी.एस. हवाई अड्डे के मध्य इंटर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदत्त करना।
    (5) एयर कार्गो हब के विकास को प्रोत्साहन देना।
    (6) राज्य के कृषि उत्पादों के निर्यात आदि को बढ़ावा देना।
    (7) एम.आर.ओ. सुविधाओं के विकास हेतु विभिन्न प्राविधान करना।
  • प्रस्तावित निर्णय से राज्य के नागर विमानन क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन तथा जनसामान्य को वायुसेवा का लाभ रियायटी दरों पर मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=545
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/900042168382873600
http://www.udyogbandhu.com/DataFiles/CMS/file/Draft%20Civil%20Aviation%20Promotion%20Policy%20UP%20for%20website%20v1.pdf