लौरा मार्श

Laura Marsh retires from all forms of cricket amid cancellation of The Hundred

प्रश्न-12 अगस्त, 2020 को महिला क्रिकेट खिलाड़ी लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। वह किस देश की प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर हैं?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2020 को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 9 टेस्ट, 103 एकदिवसीय और 67 टी-20 मैच खेले।
  • तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर उन्होंने 217 विकेट लिए।
  • मार्श ने वर्ष 2009 और 2017 में इंग्लैंड के साथ आईसीसी महिला विश्व कप जीता।
  • वह वर्ष 2009 में आईसीसी टी-20 विश्व कप खिताब विजेता इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहीं।
  • लौरा मार्श ने वर्ष 2006 में टेस्ट में अपने कॅरियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की, लेकिन बाद में वह स्पिन गेंदबाज बन गईं।
  • उन्होंने 9 टेस्ट में 151 रन, 103 वनडे में 682 रन और 67 टी-20 में 755 रन बनाए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/sports/cricket/all-rounder-laura-marsh-announces-retirement-from-all-forms-of-cricket20200813154426/