पुस्तक-नेताजीः इंडियाज इंडिपेंडेंस एंड ब्रिटिश आर्काइव्स

Vice President releases a book on Netaji Subhas Chandra Bose

प्रश्न-पुस्तक-नेताजीः इंडियाज इंडिपेंडेंस एंड ब्रिटिश आर्काइव्स के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. अभिजीत मुखर्जी
(b) सोमेन मित्रा
(c) डॉ. कल्याण कुमार डे
(d) निखिल बनर्जी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2020 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पुस्तक ‘नेताजीः इंडियाज इंडिपेंडेंस एंड ब्रिटिश आर्काइव्स’ का लोकार्पण किया।
  • इस पुस्तक के लेखक डॉ. कल्याण कुमार डे हैं।
  • इस पुस्तक में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान नेताजी की महत्वपूर्ण भूमिका से संबंधित प्रामाणिक दस्तावेजों का संकलन है।
  • इस पुस्तक के लेखक वर्तमान में सुभाष चन्द्र बोस आई एन ए ट्रस्ट के सहायक सदस्य हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1645276