लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष

Mallikarjun Kharge appointed PAC chairperson

प्रश्न-हाल ही में कौन लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष बने?
(a) के.वी. थॉमस
(b) पी. चिदंबरम
(c) मल्लिकार्जुन खड़गे
(d) कमलनाथ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे लोक लेखा समिति (PAC: Public Accounts Committee) के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए।
  • इस पद पर उन्होंने के.वी. थॉमस का स्थान लिया।
  • जो अगस्त 2014 से अप्रैल, 2017 तक पीएसी के अध्यक्ष रहे।
  • गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में गठित पीएसी का कार्यकाल 1 मई, 2017 से 30 अप्रैल, 2018 तक रहेगा।
  • लोक लेखा समिति भारतीय संसद की सबसे पुरानी और महत्वपूर्ण समितियों में से एक है।
  • इस 22 सदस्यीय समिति में लोकसभा के 15 तथा राज्यसभा के 7 सदस्य 1 वर्ष के लिए निर्वाचित किए जाते हैं।
  • इस समिति का अध्यक्ष विपक्ष से होता है।
  • यह समिति भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक द्वारा दिए गए लेखा परीक्षण संबंधी प्रतिवेदनों की जांच करती है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/mallikarjun-kharge-new-chairman-of-pac-4637621/
http://zeenews.india.com/india/mallikarjun-kharge-appointed-pac-chairperson-2001600.html
http://www.bhaskar.com/news/UT-DEL-HMU-NEW-MAT-latest-new-delhi-news-023003-2523360-NOR.html