एक्सप्रेस वाईफाई सेवा

Facebook starts Express Wi-Fi services in India

प्रश्न-हाल ही में सोशल मीडिया नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक द्वारा भारत में एक्सप्रेस वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा में कौन-सी दूरसंचार कंपनी भागीदार है?
(a) वोडाफोन
(b) भारती एयरटेल
(c) आईडिया
(d) आरकॉम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2017 को सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी फेसबुक द्वारा अपनी एक्सप्रेस वाईफाई सेवा का भारत में शुभारंभ किया गया।
  • इस सेवा में दूससंचार कंपनी भारतीय एयरटेल भागीदार है।
  • यह कंपनी आगामी कुछ माह में 20,000 इंटरनेट हॉट स्पॉट स्थापित करेगी।
  • यह सेवा पेड मॉडल पर आधारित है।
  • सेवा के तहत लोग सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट की सेवा लेने के लिए दैनिक, साप्ताहिक या मासिक डेटापैक खरीद सकते हैं।
  • फेसबुक की यह सेवा वर्तमान में पांच देशों में कार्यरत है-भारत, केन्या, तंजानिया, नाइजीरिया और इंडोनेशिया।
  • उल्लेखनीय है कि सेवा के माध्यम से फेसबुक का लक्ष्य समाज के उन लोगों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करना है जो कि अभी तक इससे वंचित हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/technology/story/facebook-airtel-launch-express-wi-fi-in-india-users-will-have-to-pay-to-use-it/1/945508.html
http://inextlive.jagran.com/facebook-users-should-avoid-the-10-concerts-meme-for-account-security-201705040004?src=onscrollweb_tech-news
http://www.thehindubusinessline.com/info-tech/facebook-starts-express-wifi-services-in-india/article9680259.ece