ले. जनरल ए.के. भट्ट

lt-gen-a-k-bhatt-is-new-director-general-of-military-ops

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने ले. जनरल ए.के. भट्ट को सैन्य अभियान के महानिदेशक (DGMO) नियुक्त किया। इस पद पर वह किसका स्थान लेंगे?
(a) ले. जनरल कर्ण सिंह
(b) ले. जनरल रणबीर सिंह
(c) ले. जनरल दीपक कुमार
(d) ले. जनरल मनोज कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा ले. जनरल ए.के. भट्ट सैन्य अभियान के महानिदेशक (DGMO) नियुक्त।
  • इस पद वह ले. जनरल रणबीर सिंह का स्थान लेंगे।
  • इनको मथुरा स्थित स्ट्राइक वन कोर का जनरल ऑफिसर कमांडिंग बनाया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि उनके ही कार्यकाल के दौरान भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने हेतु 29 सितंबर, 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक किया था।
  • वर्तमान में ले. जनरल ए.के. भट्ट सैन्य मुख्यालय में शिकायत एवं परामर्श बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर तैनात हैं।
  • वह वर्तमान में जारी भारत और पाक के मध्य सीमा पर जारी तनाव के दौरान इस अहम जिम्मेदारी को संभालेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://aajtak.intoday.in/story/lt-gen-a-k-bhat-appointed-as-new-dgmo-ranbir-singh-is-going-at-strike-corps-at-mathura-1-899238.html
http://naidunia.jagran.com/national-lt-general-ak-bhatt-appointed-as-new-dgmo-lt-general-ranbir-singh-promoted-to-goc-1-corps-859145
http://www.financialexpress.com/india-news/general-ak-bhatt-appointed-as-new-dgmo-lt-general-ranbir-singh-promoted-to-goc-1-corps/458491/
http://indiatoday.intoday.in/story/lt-gen-a-k-bhatt-is-new-director-general-of-military-ops/1/821901.html