लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट, 2018

A NEW GLOBAL DEAL FOR NATURE AND PEOPLE

प्रश्नहाल ही में निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट, 2018जारी की गई?</s
(a) विश्व वन्यजीव कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व हरित जलवायु कोष
(d) विश्व बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2018 को विश्व वन्यजीव कोष (WWF) द्वारा अपनी द्विवार्षिक रिपोर्ट ‘लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट, 2018’ जारी की गई।
  • रिपोर्ट के भाग के रूप में ‘लिविंग प्लैनेट इंडेक्स’ जारी किया जाता है।
  • इस सूचकांक में विश्व भर में कशेरूकी प्रजातियों की संख्या आधिक्य को मापकर वैश्विक जैव विविधता की निगरानी की जाती है।




  • हालिया सूचकांक यह प्रदर्शित करता है कि 1970 से 2014 के मध्य कशेरूकी प्रजातियों की संख्या में 60% की गिरावट आई है।
  • प्रजातियों की संख्या में यह गिरावट उष्णकटिबंधों में सर्वाधिक दर्ज की गई है, जिसमें दक्षिण एवं मध्य अमेरिका में 1970 की तुलना में 89% की हानि दर्ज की गई है।
  • स्वच्छ जल प्रजाति सूचकांक के अनुसार 1970 से अब तक स्वच्छ जल प्रजातियों में 83% की गिरावट दर्ज की गई है।
  • भूमि अपरदन वैश्विक स्तर पर पृथ्वी के 75 % पारितंत्र को गंभीर रूप से प्रभावित करता है जिसके कारण 3 बिलियन से अधिक लोग संकटग्रस्त होते हैं।




  • रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि वैश्विक प्रकृति एक वर्ष में 125 ट्रिलियन डॉलर मूल्य की सेवाएं प्रदान करती है।
  • उल्लेखनीय है कि लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट पृथ्वी के स्वास्थ्य का एक विज्ञान आधारित आकलन है।
  • वर्ष 1998 से इस रिपोर्ट द्वारा वैश्विक जैव-विविधता की स्थिति की निगरानी की जा रही है।

संबंधित लिंक…
https://s3.amazonaws.com/wwfassets/downloads/lpr2018_summary_report_spreads.pdf