लघु मॉडयूलर रिएक्टर (SMR)

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में दुनिया के पहले वाणिज्यिक लघु मॉड्यूलर रिएक्टर (Small Modular Reactor) का निर्माण शुरू किया?
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई‚ 2021 को ‘चाइना नेशनल न्युक्लियर कार्पोरेशन’ की सूचना के अनुसार, चीन ने हैनान प्रांत में स्थित चांगजियांग परमाणु ऊर्जा संयत्र में दुनिया के पहले वाणिज्यिक लघु मॉडयूलर रिएक्टर (Small Modular Reactor) लिंगलोंग-1 का निर्माण शुरू कर दिया।
  • ध्यातव्य है कि बहुउद्देशीय लघु माड्यूलर रिएक्टर लिंगलोंग-1 को ACP-100 के नाम से जाना जाता है।
  • इसे अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा वर्ष 2016 में अनुमति प्रदान की गई थी।
  • इस रिएक्टर का निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा होने का अनुमान है।
  • इस रिएक्टर के संचालित होने के फलस्वरूप प्रतिवर्ष लगभग 1 बिलियन KWH विद्युत उत्पादित की जाएगी।
  • इस रिएक्टर का उपयोग औद्योगिक संयंत्रों में हीटिंग, कूलिंग, तथा भाप उत्पादन हेतु तथा अन्य तेल उत्पादन परियोजनाओं में किया जा सकेगा।
  • यह रिएक्टर एक दबाव युक्त जल रिएक्टर है, तथा जिसकी क्षमता 125 मेगावाट है।
  • इसे चाइना नेशनल न्यूक्लिर कार्पोरेशन द्वारा Hualong-1 में रिएक्टर (ACP 1000) के आधार पर विकसित किया गया है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://tass.com/economy/1314135