नेपाल के नए प्रधानमंत्री

प्रश्न-13 जुलाई‚ 2021 को किसने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की
(b) शेर बहादुर देउबा
(c) पुष्प कमल दहल
(d) के.पी. शर्मा ओली
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई‚ 2021 को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • वह पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बनें।
  • इससे पूर्व वह वर्ष 1995-1997 तक‚ वर्ष 2001-2002 तक‚ वर्ष 2004-2005 तक तथा वर्ष 2017-2018 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे।
  • इस पद पर इन्होंने के.पी. शर्मा ओली का स्थान लिया।
  • गौरतलब है कि 12 जुलाई‚ 2021 को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली द्वारा भंग की गई प्रतिनिधि सभा को बहाल करते हुए शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/sher-bahadur-deuba-becomes-nepals-pm-for-fifth-time/article35300828.ece