लक्षद्वीप

प्रश्न-हाल ही में संघ राज्य क्षेत्र लक्षद्वीप ‘उदय’ (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योंरेंस योजना) में शामिल हुआ। इस योजना के माध्यम से इस संघ राज्य क्षेत्र का लगभग कितनी राशि का समग्र लाभ प्राप्त होगा?
(a) 7 करोड़ रुपये
(b) 8 करोड़ रुपये
(c) 10 करोड़ रुपये
(d) 12 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को संघ राज्य क्षेत्र लक्षद्वीप ‘उदय’ (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) में शामिल हुआ।
  • इसी दिन संघ राज्य क्षेत्र लक्षद्वीप और भारत सरकार ने उदय योजना के तहत एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इससे इस संघ राज्य क्षेत्र की विद्युत विभाग के परिचालन में सुधार की संभावना है।
  • उदय योजना के माध्यम से इस संघ राज्य क्षेत्र को लगभग 8 करोड़ रुपए का समग्र लाभ प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/economy/lakshadweep-joins-uday/article22889293.ece