काबुल प्रक्रिया सम्मेलन

प्रश्न-दूसरे काबुल प्रक्रिया सम्मेलन का आयोजन अफगानिस्तान में किया गया। सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) राधाकृष्ण माथुर
(b) अनिल स्वरूप
(c) विजय केशव गोखले
(d) रतन कुमार सिन्हा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दूसरे काबुल प्रक्रिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन में भारत सहित विदेश 25 देशों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने किया।
  • इस सम्मेलन की शुरूआत अफगानिस्तान में सुरक्षा और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से की गई।

संबंधित लिंक
http://mfa.gov.af/en/news/the-kabul-process-for-peace-and-security-cooperation-in-afghanistan-declaration-ii
http://www.business-standard.com/article/news-ani/foreign-secretary-gokhale-to-attend-kabul-process-conference-118022700402_1.html