रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से कोरोना की जांच

Rajasthan first in country to start rapid testing for Covid-19

प्रश्न- कोरोना का रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
उत्तर- (b)
सम्बंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल 2020 को राजस्थान में रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू की गई।
  • कोरोना का रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।
  • कोविड-19 के लिए रैपिड टेस्ट कनफॉरमेटी नहीं है किंतु इससे हम पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले इस किट का उपयोग प्रदेश के हॉटस्पॉट बने क्लस्टर के आसपास कंटेनमेंट और बफर जोन में किया जाएगा।
  • इस किट के माध्यम से सुपर स्प्रेडर अर्थात सब्जीवाला , किराना वाला, आदि लोगों की भी जांच की जाएगी।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/rajasthan-first-in-country-to-start-rapid-testing-for-covid-19/articleshow/75214085.cms

One thought on “रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से कोरोना की जांच”

Comments are closed.